सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सम्बलहेडी थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर जिला अस्पताल सहारनपुर से उसकी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर चोरी करने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया गया था। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेश-निर्देश दिये थे।
आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा जनकपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक सनुज यादव के कुशल नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर गश्त व चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों तरुण पुत्र बिजेन्द्र उर्फ बाबूराम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर हरिद्वार हाल निवासी नुमाईश कैम्प गुलशन पण्डित जी के मकान में किराये पर शनि मन्दिर के पास थाना कोतवाली नगर सहारनपुर, मुकुल पुत्र सतीश कुमार निवासी माधव नगर चौक गढी मलूक न0-2 थाना कोतवाली नगर सहारनपुर व फूल कुमार पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को चोरी की गयी मोटर साइकिल हीरो स्प्लेन्डर सिल्वर तथा एक स्कूटी सुजूकी एक्सेस सफेद रंग सहित पहलवान पीर के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिनांक 13.10.2023 की शाम को महिला अस्पताल सहारनपुर के गेट के सामने मोटर साईकिल नम्बर UP11BB0824 सिल्वर रंग तथा स्कूटी सफेद रंग सुजुकी एक्सेस रजि नं० UP11AD7753 को करीब दो महीने पहले नुमाइश कैम्प से हम तीनो ने ही चोरी की थी। हम तीनो स्कूटी की सही नम्बर प्लेट को उताकर फर्जी नम्बर प्लेट UK08E5872 लगाकर चला रहे थे तथा मोटरसाइकिल के पीछे की नम्बर प्लेट बदल दी थी।