Monday, May 12, 2025

छात्रा का यौन शोषण करने के आरोपित ACP की गिरफ्तारी पर रोक, कानपुर में दर्ज है मुकदमा

प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएचडी छात्रा का यौन शोषण करने के मामले में कानपुर में तैनात एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। मोहसिन खान की याचिका पर न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान व न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।

मुज़फ्फरनगर में सड़क बनी नहीं, मंत्री कपिल देव की एजेंसी ने बिना मंजूरी लगा दिए होर्डिंग,मीनाक्षी स्वरुप ने गिराई गाज !

आईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा ने कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन खान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि एसीपी उससे तीन दिसम्बर 2023 को पहली बार एक कार्यक्रम में मिले थे। इसके बाद जून 2024 में उससे सम्पर्क किया और आईआईटी कानपुर में पीएचडी में प्रवेश के लिए मदद मांगी। इस पर उनकी मदद की और योग्यता के आधार पर उन्हें प्रवेश मिल गया। बाद में दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बंध हो गए। इसी दौरान एसीपी ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी का वादा कर सम्बंध बनाया।

नोएडा में यू ट्यूबर राजवीर सिसौदिया गिरफ्तार, कार की साइड लगने पर बैंककर्मी को पीटा था !

एसीपी ने दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की। याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि एफआईआर में छात्रा की ओर से लगाए गए आरोप झूठ का पुलिंदा है। उसे यह जानकारी थी कि मोहसिन शादीशुदा है तब भी उसने अपनी मर्जी से सम्बंध बनाए। वह पढ़ी-लिखी महिला है। उसका यह कहना कि झांसा देकर सम्बंध बनाया गया, समझ से परे हैं। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एसीपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय