मोरना। गन्ना कोल्हू में काम से आए एक युवक पर अचानक अज्ञात व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल को तुरंत भोपा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है, और पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात स्थित बाबू के गन्ना कोल्हू की है, जहां दिल्ली निवासी 30 वर्षीय महताब किसी कार्य से आया था। जब महताब मोबाइल पर अपने परिजनों से बात कर रहा था, तभी बेहड़ा सादात निवासी एक युवक वहां पहुंचा और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते उसने महताब के साथ मारपीट शुरू कर दी और सिर पर फावड़े से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, पांच शातिर गिरफ्तार
फिलहाल मुजफ्फरनगर अस्पताल में घायल का इलाज जारी है, और उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।