सहारनपुर (नागल)। ताशीपुर में बिजली घर के निकट सडक किनारे एक ग्रामीण का सिर कुचला हुआ शव मिला है। थाना पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि ताशीपुर में चहलोली मार्ग पर बिजली घर के निकट गांव निवासी करीब 41 वर्षीय अमजद का सिर कुचला हुआ शव पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक के भाई असजर की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। उधर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।