Tuesday, April 15, 2025

गाजियाबाद में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार तड़के एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। इससे धमाका होने लगा। ब्लास्ट की आवाज दूर तक सुनी जा रही है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। धमाका थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक ही आग लग गई। इसके बाद विस्फोट होने लगा। आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुन इलाके के लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया।

जानकारी के अनुसार ट्रक में 150 से 200 तक सिलेंडर हो सकते हैं। मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सीएफओ राहुल पाल सिंह ने आईएएनएस से बताया, “आज सुबह करीब 4:35 बजे साहिबाबाद स्टेशन के पास भोपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। आग सुबह करीब 4:35 बजे लगी थी और एलपीजी सिलेंडर भरा ट्रक जल रहा है।” आईएएनएस के पास एक वीडियो क्लिप है जिस में धमाके के साथ ही आसमान की ओर उठती लपटें देखी जा सकती हैं। धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है। ये मंजर बेहद खौफनाक है। खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकल आए और चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें :  संजय राउत 26/11 के शहीदों का अपमान कर रहे हैं - शाहनवाज हुसैन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय