मेरठ। मेरठ के पॉश आबूलेन बाजार में बाइक पर दो युवकों ने खतरनाक स्टंट किए। तेज गति की स्पोर्ट्स बाइक पर दो युवकों ने बाजार में खरीदारी करने आए लोगों की जान खतरे में डालकर ऐसा काम किया। इससे बाजार में दहशत फैल गई। आरोपियों ने स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।
निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव
पुलिस बाइक सवारों की पहचान के प्रयास में लग गई है। वीडियो 37 सेकेंड का है। इसमें दो युवकों ने काफी तेज गति में स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाई और स्टंट किए। इस दौरान पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी। जबकि आबूलेन के नजदीक बेगमपुल चौकी है। यहां हर समय पुलिस तैनात रहती है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
बाइक सवारों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए सरेराह स्टंट किए। स्टंट के दौरान बाजार में मौजूद लोग डर गए और बाइक सवार बेखौफ यहां से चले गए। स्कूटी सवार एक युवती इस बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। गौर करने वाली बात ये है कि ये वीडियो उनकी साथी बाइक सवार युवती ने बनाई। वह वीडियो बनाने के साथ-साथ गाना भी गा रही है।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
किसी राह चलते व्यक्ति या वाहन से बाइक टकराने पर कोई हादसा हो सकता था। आबूलेन के बाद बाइक सवार कैंट क्षेत्र में पहुंच गए। उन्होंने औघड़नाथ मंदिर के नजदीक स्थित चौराहे पर स्टंट किए। आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।