मेरठ। गुरुग्राम बम धमाके में मेरठ के छुर गांव निवासी सचिन तालियान का नाम सामने आया है। सचिन सरधना के छुर गांव के स्कूल से दसवीं तक पढ़ा है। दसवीं के बाद सचिन ने आर्मी की तैयारी शुरू की थी। अग्निवीर योजना लागू होने के बाद सचिन ने आर्मी की तैयारी छोड़ खेतीबाड़ी में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था।
निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव
सचिन के छोटे भाई नितिन ने बताया कि वह गांव में रहकर खेतीबाड़ी करता था। सोमवार को सचिन बागपत के कांठा गांव में मौसी मिथलेश के घर गया था। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे गुरुग्राम पुलिस ने फोन कर सचिन के गिरफ्तारी की सूचना दी। सचिन की गिरफ्तारी की खबर सुनकर बीमार पड़ गए। सचिन का भाई नितिन इंटर की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यहां सचिन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव
गुरुग्राम के सेक्टर-29 में पब के बाहर बम धमाके में पकड़ा गया आरोपी सचिन तालियान मूलरूप से मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर का निवासी है। घटना और आरोपी के तार आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े हैं। सेक्टर-29 स्थित क्लब मालिकों को व्हाट्सएप कॉल कर न केवल करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी, बल्कि क्लब की कमाई में तीस फीसदी हिस्सेदारी भी मांगी।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया है कि वह बब्बर खालसा के इंटरनेशनल आतंकी सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदर जीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के लिए काम करता है। गोल्डी इस आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने का काम करता है। पुलिस के साथ एनआईए भी आरोपी सचिन का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया है।
मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे सेक्टर-29 मार्केट स्थित वेयर हाउस कैफे और ह्यूमन क्लब पर बम फेंके गए। इस घटना में एक स्कूटी व क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। बम फटते ही पास ही गश्त कर रही पुलिस मौके की तरफ दौड़ी तो आरोपी युवक संदिग्ध कंधे पर बैग लिए भाग रहा था, जिसे काबू किया गया। जांच के दौरान आरोपी सचिन तालियान के कब्जे से एक देसी पिस्टल व बैग से दो जिंदा देसी बम भी बरामद हुए।