Thursday, April 24, 2025

मुजफ्फरनगर में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा कराया जाएगा श्री खाटू श्याम जी का भव्य विशाल मंदिर का निर्माण

मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्री श्याम प्रभु की कृपा से श्री खाटू श्याम जी के भव्य एवं विशाल मंदिर का निर्माण कराया जायेगा, जिसका भूमि पूजन 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को होना निश्चित हुआ है। भूमि पूजन में खाटू श्याम मंदिर कमेटी से मंत्री श्याम सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, श्याम बहादुर की गद्दी रेवाड़ी से अनमोल अग्रवाल एवं चुलकाना धाम मंदिर से देवेंद्र पुजारी परमार्थ आश्रम ऋषिकेश से स्वामी चिदानंद महाराज उपस्थित होंगे एवं शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं बाबा श्याम के सभी प्रेमियों के द्वारा नीव पूजन कराकर नवनिर्मित मंदिर की नींव रखी जाएगी।

 

नींव रखने का समय प्रातः 8:15 बजे पूजन शुरू होकर 10:00 बजे नीव रखी जाएगी नीव रखने के पश्चात हवन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया है, जिसमे कोलकाता से भजन गायक सौरभ शर्मा एवं पानीपत से भजन गायक साहिल शर्मा बाबा को एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएंगे जो भी प्रेमी बाबा के नवनिर्मित मंदिर में ईट लगवाना चाहता है, वह समिति के पदाधिकारी से कूपन प्राप्त करके अपने परिवार सहित उपस्थित होकर ईट पूजन करा सकता है।

[irp cats=”24”]

 

20 फरवरी को नगर में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा उपमुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर की भूमि पर पहुंचकर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात उस दिन भी कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें कानपुर से भजन गायक राम पांडे बाबा को एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएंगे समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी का कहना है कि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में सम्मिलित होने का सौभाग्य बार बार प्राप्त नही होता, इसलिये उन्होंने नगर के सभी प्रेमियों से विनती की है कि कृपया अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में साक्षी बने।

 

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल संदीप गर्ग जय भगवान बंसल,अचिन सागर गर्ग,अचिन जिंदल,विकास गोयल,राजीव गर्ग,संजीव गर्ग,रिंकू गर्ग,राजीव बंसल,अनुज गर्ग, राजकुमार सिंघल,राजेन्द्र गर्ग,अचिन बंसल,राजकुमार जिंदल ,नरेंद्र गर्ग,श्रेय मित्तल,राघव मित्तल,शुभम गुप्ता,अनिल गर्ग,अभिषेक अग्रवाल,अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल,प्रिंस चावला, निक्की,अर्पित सिंघल,गट्टू,शास्वत गोयल,अनुराग , अवि, प्रांशु बंसल, विपुल गर्ग एवं श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय