मेरठ। मेरठ में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के नेतृत्व में पांच साै महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मेरठ के कंकरखेड़ा हाईवे स्थित योगीपुरम कॉलोनी में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कथावाचक जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज हैं। यात्रा के दौरान 500 से अधिक महिलाओं ने सर पर कलश रखा। बैंड-बाजे की धुन पर कलश यात्रा निकाली गई।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
महिलाएं भगवान शिव व मां भगवती के भजन को गाती हुई चल रही थीं। कलश यात्रा पर फूलों की वर्षा की जा रही थी। भगवान शिव के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। कलश यात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर कॉलोनी के अंदर से जगह-जगह से निकली। भक्तों ने कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया।