मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी शराब और बीयर बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 348 शराब और बीयर की पेटी बरामद हुई है।
अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए अभियान के तहत एसपी सिटी व सीओ कैन्ट के निर्देशन में थाना सदर बाजार पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनीष जायसवाल निवासी 171 डिस्पेंससरी वाली गली आबूलेन थाना सदर बाजार मेरठ उम्र करीब 56 वर्ष को उसके मकान से गिरफ्तार किया है।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
उसके कब्जे से भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब,बीयर की कुल 348 पेटी जिसमें 3720.06 लीटर लगभग शराब बरामद हुई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर बजार पर धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।