नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां काम करने वाले कैंटर के ड्राइवर ने अमानत में ख्यानत करके लाखों रुपए कीमत का वीवो और सैमसंग कंपनी के नए मोबाइल फोन लेकर भाग गया है। नए मोबाइल फोन विदेश भेजे जाने के लिए कैंटर में लोड किया गया था। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि जितेंद्र सिंह तेवतिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शैडोफैक्स कंपनी के मलकपुर ब्रांच में बतौर मैनेजर कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने एक कंटेनर के ड्राइवर अरविंद दुबे को वीवो और सैमसंग कंपनी के नए मोबाइल फोन पैक करके इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विदेश भेजने के लिए भेजा था। पीड़ित के अनुसार 8 अप्रैल की रात को कंटेनर सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध हालात में खड़ा मिला।
10 अप्रैल सीएम योगी की ज़िन्दगी का होगा आखिरी दिन ?, एसपी को भेज दी चिट्ठी- दम है तो सीएम को बचा लो !
कैंटर ड्राइवर लापता है। जब उनके ऑफिस के लोगों ने जाकर जांच किया तो पाया कि कंटेनर में रखे 29 बैग व 113 बॉक्स गायब है। पीड़ित के अनुसार गायब मोबाइल की कीमत लाखों रुपए में है। पीड़ित का कहना है कि लाखों रुपए कीमत के नए मोबाइल फोन पैक गायब होने से उसकी कंपनी की शाख दाव पर लग गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।