Wednesday, April 9, 2025

सहारनपुर के नागल में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ आयोजित,कार्यक्रम में 88 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में…

सहारनपुर (नागल)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भाटखेडी रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नागल, मुजफ्फराबाद व देवबंद ब्लॉक के 88 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। पंडित रजत शर्मा ने जहां 70 हिंदू युगल जोडों का फेरे करा विवाह संपन्न कराया, वहीं मौलवी सुहेल ने 18 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न कराया।
इस अवसर पर रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं सभी के लिए हैं, इनमें कोई भेदभाव नहीं किया गया है। आम आदमी योजनाओं की जानकारी कार्यालय तथा कार्यकर्ताओं से लेकर योजनाओं का लाभ ले सकता है। सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से प्रदेश के लाखों गरीब अपनी बेटियों का विवाह आसानी से कर रहे हैं। ‌
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, देवबंद पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश त्यागी ने भी विचार रखे। इस दौरान नागल एडीओं समाज कल्याण ललित कुमार, व्यापारी नेता कपिल डाबर, खंड विकास अधिकारी एजाज अली, परवेज आलम, राहुल प्रधान, भोपाल सिंह, मोनू प्रधान, बिरम सिंह, नैन सिंह सैनी, नरेंद्र पुंडीर, लक्की, प्रताप, राज सिंह आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय