मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दीपावली की रात एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों-करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। रुड़की रोड स्थित शुभम नामक इस गोदाम में लोअर और टी-शर्ट के स्टॉक के लगभग 10 ट्रक कपड़े थे, जो आग की चपेट में आ गए। गोदाम मालिक का इस घटना से भारी नुकसान हुआ है, और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस
फायर विभाग की कई गाड़ियां देर रात से आग बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही हैं। आग की भयावहता को देखते हुए जिले की अन्य फैक्ट्रियों से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। गोदाम के शटर को जेसीबी से तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
मौके पर फायर विभाग के चीफ अनुराग सिंह भी मौजूद हैं, जो इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि दीपावली के पटाखों से आग लगी हो सकती है।