मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर स्थित रेडीमेड गारमेंट्स गोदाम में दीपावली में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, गोदाम से सुबह तक धुआं निकलता रहा।
देर रात, शुभम नामक व्यापारी के कपड़ा गोदाम से धुआं निकलते देख स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को समझने का मौका नहीं मिला।
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि आग लोवर-टी शर्ट जैसी सामग्री के गोदाम में लगी थी, जो पेट्रोल से भी ज्यादा ज्वलनशील होती है। दमकल कर्मी देर रात से ही आग बुझाने में जुटे रहे, और आस-पास की पेपर मिलों से भी फायर टेंडर बुलवाए गए। अग्निशमन टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन आग लगने के कारणों की जांच अभी बाकी है।
थाना नई मंडी क्षेत्र में कूकड़ा ब्लॉक के जौली रोड पर स्थित एक कंबल की दुकान में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग में दुकान का सारा सामान, इनवर्टर, बैटरी और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
मोरना। क्षेत्र के गांव मे जौली मे बस स्टेण्ड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों सामान जल कर स्वाह हो गया। पीडि़त मुआवज़े की गुहार प्रशासन से लगाई है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ीफिरोजाबाद निवासी सईद मिस्त्री निकटवर्ती गांव जौली में बस स्टैंड पर बिजली के सामान की दुकान करता है।
गुरुवार की सुबह सवेरे सईद को सूचना मिली की उसकी दुकान से धुँआ निकल रहा है। सईद तुरंत ही जौली पहुंचा जहाँ उसने दुकान में लगी आग देखा। सईद ने बताया की आग अज्ञात कारणों लगी थी जिससे दुकान में रखा लगभग पांच लाख का सामान जलकर ख़ाक हो गया। घटना को लेकर सनसनी फैल गई। पीडि़त ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
मीरापुर। कस्बे के मैन बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित हरे कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में देर रात आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। दुकान के मालिक अनुज गोयल पुत्र अजय गोयल ने अपनी दुकान के सामने एक खाली जगह में इलेक्ट्रॉनिक कचरे और अन्य सामान का गोदाम बना रखा था। गोदाम में रखा इलेक्ट्रॉनिक का सामान, पाइप, तार, और अन्य प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। रात 9:3० बजे अनुज गोयल को सूचित किया कि उनकी दुकान के पास आग लग गई है।
यह सुनते ही अनुज मौके पर पहुंचे और देखा कि आग तेज लपटों के साथ पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग की खबर फैलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था।
अनुज गोयल ने बताया कि आग से उनका लगभग 4० हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं था, इसलिए शॉर्ट सर्किट जैसी संभावना नहीं है। दीपावली के मौके पर किसी पटाखे के जलते हुए गोदाम में गिरने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है।