कैथल। गांव कौल में मंदिर के दानपात्र चोरी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एएसआई भान सिंह की टीम द्वारा शनिवार काे गांव कौल निवासी 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को पकड़ा है।
गांव कौल निवासी धर्मबीर की शिकायत अनुसार 1 फरवरी को गांव का एक लडक़ा माता मदानण मंदिर के दानपात्र को चोरी कर ले गया, जिसमें 12 हजार रुपये थे। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। नाबालिग के कब्जे से 110 रुपये व दानपात्र बरामद कर लिया गया। नाबालिग को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह मधुबन में भेज दिया गया।