देवबंद (सहारनपुर)। भायला-लबकरी मार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरडी गांव निवासी सलीम (64) किसी काम से बाइक पर देवबंद आया हुआ था। लौटते समय जब वह गांव के घूम पर पहुंचा तो गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।