मुजफ्फरनगर। टाउनहाल स्थित सभागार में नगरपालिका बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष सफाई अभियान चलायें जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार को एक तारीख एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने सभासद और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और रविवार को एक घंटा श्रमदान करने के लिए आह्वान किया।
नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरुप के शहर में नहीं होने के कारण वरिष्ठ सभासद कुसुमलता पाल ने विशेष बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी सभासदों का सहयोग करने पर आभार जताया। विशेष बोर्ड बैठक का संचालन करते हुए नगरपालिका ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह दस बजे से एक घंटे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और सभी सभासदों को अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाना होगा। इस अभियान का नोडल अधिकारी ईओ को बनाया गया है।
शहर में दौ जगह विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें पहला कार्यक्रम रामलीला टिल्ला पर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर मुख्य अतिथि होंगे। दूसरा कार्यक्रम वहलना चौक के निकट किया जाएगा, जिसमें सहारनपुर मंडल के कमिश्नर मौजूद रहेंगे।
बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के व्यवहार को लेकर कुछ सभासदों ने आपत्ति जताई और उन पर फोन न उठाने का आरोप लगाया। बोर्ड बैठक में सभासद देवेश कौशिक, योगेश मित्तल, शौकत अंसारी, अमित पटपटिया, अन्नू कुरैशी, रविकांत शर्मा, बोबी सिंह, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सीमा जैन, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।