Saturday, April 19, 2025

गाजियाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

गाजियाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के नरेंद्र मोहन अस्पताल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

 

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

 

साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार को देर रात एक बाइक सवार दिलशाद गार्डन की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मोहन नगर चौकी क्षेत्र में नरेंद्र मोहन अस्पताल के सामने पहुंचा तो तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त रामकिशन पुत्र शीशराम निवासी पंचशील कॉलोनी भोपुरा पसोंडा थाना टीला मोड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया तो उनमे हडक़ंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में कबाड़ियों से एक रुपए किलो की दर से रंगदारी वसूलने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय