Sunday, February 23, 2025

गाजियाबाद में कार से उतर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में कार से उतर रहे युवक को ट्रक ने रौंद डाला। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरी घटना मसूरी थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर हुई, जहां लापरवाही से ट्रक बैक कर रहे चालक ने कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

नंदग्राम पुलिस के मुताबिक करीब सात बजे पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि राजनगर एक्सटेंशन में अग्रवाल रोड स्थित सेवी विला डे सोसाइटी के पास एक युवक का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था। जबकि एक्सीडेंट करने वाला ट्रक मौके पर खड़ा मिला था। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज

 

एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान 23 वर्षीय अनुराग शर्मा के रूप में हुई है। अनुराग शर्मा राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में रहता था और अलीगढ़ में कपड़ों का काम करता था। सात बजे अनुराग शर्मा अपनी कार से अग्रवाल रोड पर जा रहा था। साप्ताहिक पैठ लगी होने के कारण सडक़ पर ट्रैफिक वन-वे था। सेवी विला डे सोसाइटी के पास अनुराग कार खड़ी करके उससे बाहर निकला ही था कि ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। एसीपी का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपी चालक को ट्रेस कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय