Friday, November 15, 2024

नोएडा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रधानाचार्य पर बैड टच लगाया आरोप

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली  12वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल पर शारीरिक उत्पीड़न और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल उसे अनुचित तरीके से बैड टच करता था। विरोध करने पर नाम काटने की धमकी देता था। इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन विरोध दर्ज कराने स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रिंसिपल से बातचीत करने की कोशिश की। आरोप है कि प्रिंसिपल ने अन्य शिक्षकों संग मिलकर परिजनों की पिटाई कर दी। जिसके बाद स्कूल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। जिसमें प्रिसिंपल समेत स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने बयान में छात्रा पर ही अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है।

 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा

 

 

प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया है कि छात्रा अक्सर स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं आती और पढ़ाई में लापरवाही बरतती थी। प्रिसिंपल के मुताबिक दिवाली की छुट्टी के बाद छात्रा बिना बताए गायब थी। पिछले दिन जब वह स्कूल आई तो शिक्षक ने अनुपस्थित रहने का कारण पूछा लेकिन वह टाल मटोल करने लगी। प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा के परिजनों ने बिना किसी उचित कारण के आकर उन पर हमला किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार किया।

 

सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली

 

थाना इकोटेक-3 पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्षता से जांच की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्रा बालिग है या नाबालिग। पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसी भी पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल

 

बैड टच के एक और मामले के सामने आते ही स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा लेकर सवाल उठने लगे हैं। पिछले दिनों भी नोएडा के दो स्कूलों में बच्ची से छेड़खानी के मामले में परिजन ने प्रदर्शन किया था। वहीं एक अन्य मामले में नोएडा पुलिस ने बच्ची से छेड़खानी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस बार भी गंभीर आरोपों ने स्कूल प्रशासन की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय