मेरठ। परतापुर में दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित मोहद्दीनपुर में गुरुवार को गाटर लेकर जा रहा ट्रोला पलट गया। इससे हाइवे पर भीषण जाम लग गया। चपेट में आने से कई वाहन बच गए।
जानकारी के अनुसार मोहद्दीनपुर शुगर मिल के सामने गुरुवार को रैपिड रेल के गाटर लेकर ट्रोला जा रहा था। जैसे ही ट्रोले ने कट लिया तो बैलेंस बिगड़ गया और ट्रोला पलट गया। इसकी चपेट में आने से कई वाहन बच गए।
इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते जाम की स्थिति भूड़बराल से लेकर गोविंदपुरी तक बन गई। ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस ने रूट डायवर्ट कर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया। जाम में स्कूल की बस, एम्बुलेंस व बीआईपी गाड़िया फसी रहीं।
मोहिद्दीनपुर व्यापार संघ अध्यक्ष सोनू का कहना है कि यहां रैपिड रेल में लगे बड़े वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। इससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है।