शामली। कांधला कस्बा के मोहल्ला खाखरोबान के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर अमन की सोमवार की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। अमन कस्बे में ही मेले में दोस्तों के साथ गया था। रात करीब 1 बजे सिंभालका बलवा बाईपास के पास घायलावस्था में पड़ा मिला। जिसके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है।
कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खाखरोबान निवासी 16 वर्षीय अमन सोमवार की रात्रि अपने दोस्तों के साथ नगर के कैराना रोड पर लगे मेले में घूमने के लिए गया था। अमन के पिता असलम फूल बेचकर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
बताया गया कि मेले में अमन का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसका बाद में वही पर निपटारा हो गया था। परिजनों का आरोप है कि उसके बाद अमन के दोस्त उसे खाना खाने के लिए शामली के लिए बोलकर अपने साथ ले गए तथा रास्ते में उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न अवस्था में सिंभालका बलवा बाइपास के पास फेंककर उसे फरार हो गए।
अमन को सड़क पर पडा देखकर राहगीरों ने सूचना डायल 112 पर दी। मेरठ के अस्पताल में अमन ने दम तोड़ दिया। असलम और परिवार के अन्य सदस्यों का आरोप है कि दोस्तों ने ही अमन की हत्या की है। हत्या कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दोस्तों से विवाद के बाद हत्या की बात कहीं जा रही है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।