शामली। जनपद के कांधला थानां क्षेत्र के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग चार खंबो के पास एक डीसीएम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और राहगीरों ने मामले की जानकारी डीसीएम चालक को दी। जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पड़ोस के लोगों ने अपने घरों से निकलकर बाल्टी के सहारे जलते हुए डीसीएम पर पानी डालकर कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक डीसीएम में आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है
दरअसल आपको बता दे कि यह तस्वीर शामली जिले के कांधला थानां क्षेत्र के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग बाईपास चार खंबो के पास की हैं। जहां मार्ग के किनारे खड़े एक डीसीएम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी डीसीएम चालक मोहल्ला मिर्दगान निवासी आबिद को दी। जिसके बाद डीसीएम चालक आबिद मौके पर पहुंचा। और देखते ही देखते आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। जहा सभी ने एक जुट होकर लोगों ने अपने घरों की बाल्टी की मदद से जलते हुए डीसीएम पर पानी फेंक कर करीब डेढ़ घंटे में आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक डीसीएम का आगे का हिस्सा बुरी तरह जलने के कारण डीसीएम मलिक का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। हालांकि अभी तक डीसीएम में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।