नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का आम बजट पेश करते हुए खेल क्षेत्र के लिये इतिहास में अबतक की सबसे अधिक राशि आवंटित की।
रिकॉर्ड छलांग के साथ खेल क्षेत्र के विकास के लिये केंद्रीय बजट में 3397.32 करोड़ रुपये की राशि आवंटिन की गई।
खेल क्षेत्र में यह बजट इसी साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले एक बड़े प्रोत्साहन के रूप में आया है। पिछले वित्तीय वर्ष में खेल बजट 2757.02 करोड़ रुपये का था। टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप) योजना के माध्यम से एथलीटों के प्रशिक्षण में भी बड़ा बढ़ावा मिला है।
भारतीय खेल प्राधिकरण को इस साल के खेल बजट में 785.52 करोड़ रुपये का सहयोग मिला है। इस बीच खेलो इंडिया को खेल बजट में सबसे ज्यादा 1045 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है।