मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक स्टील फैक्टरी में वेल्डिंग करते समय करंट लगने से वेल्डर की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने फैक्टरी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए नौचंदी थाने में हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
परतापुर के रिठानी में दिल्ली रोड पर भजन स्टील फैक्ट्री में थाना नौचंदी क्षेत्र के जयदेवी नगर निवासी जितेंद्र 35 पुत्र बाबूलाल मशीन पर कार करते समय करंट की चपेट में आ गया। अन्य कर्मचारी ने बिजली कनेक्शन काटा। अस्पताल ले जाते समय जितेंद्र की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र के दो बेटे और एक बेटी हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।