चरथावल। पिकअप गाडी व बाईक की आमने सामने की टक्कर होने से बाईक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जबकि चालक गाडी को छोडकर फरार हो गया। थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा नहर पुल पर पिकअप गाडी व बाईक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। गाडी की टक्कर लगने बाईक सवार की मौके पर मौत हो गयी।खेतों में कार्य करने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब से निकले आधार कार्ड पर मोमीन गांव भनेडा लिखा हुआ था। आधार कार्ड की शिनाख्त के माध्यम से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
वहीं खेतों में कार्य करने वालों ने बताया कि युवक चरथावल से कुटेसरा की ओर जा रहा था और पिकअप गाडी कुटेसरा से चरथावल की ओर जा रही थी। उसी समय दोनों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। टक्कर लगने से बाईक सवार युवक ने मौके पर दम तोड दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।