Wednesday, January 22, 2025

तलाक के बाद भी किरण राव के साथ काम करने पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। आमिर और किरण राव ने 2021 में शादी के 16 साल बाद अलग होने का फैसला लिया था, लेकिन तलाक के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बरकरार है। अब आमिर ने तलाक के बाद किरण से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। आमिर खान और किरण राव की शादी 2005 में हुई थी। उनका एक बेटा आजाद भी है।

आमिर खान ने एक साक्षात्कार में किरण राव के बारे में बताया कि तलाक ने उन्हें पति-पत्नी की विचारधारा और जिम्मेदारियों से दूर किया है, लेकिन इससे उनकी साझेदारी पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने ये भी कहा कि तलाक का हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। चाहे वो प्रोफेशनल हो या पर्सनल। हम पति-पत्नी के तौर पर अलग हो रहे थे, लेकिन इंसान के तौर पर नहीं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे कोई समस्या पैदा होती है।

तलाक के बाद भी आमिर के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए किरण ने कहा कि उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा और उन्हें पावरहाउस बताया। किरण ने कहा कि जब उनके बीच मतभेद होते हैं तो वे बैठकर चीजें सुलझा लेते हैं। हम एक दूसरे की राय का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि यही एक कारण है कि साझेदारी इतने लंबे समय तक चली है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!