Monday, December 23, 2024

सड़कों पर प्रदर्शन की बजाय कोर्ट में बेगुनाही साबित करें आप नेता : मनोज तिवारी

नई दिल्ली। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा है कि जिसके ऊपर इस तरह के भ्रष्टाचार और लूट के आरोप लगते हैं वो प्रदर्शन नहीं करते, बल्कि कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित करते हैं।

उन्होंने आप नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बार-बार यह कहा जा रहा है कि शिक्षा मंत्री को पकड़ लिया, क्या शराब मंत्री कहने में शर्म आ रही है?

सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल-सिसोदिया, इंसान को धोखा दे सकते हैं लेकिन भगवान को नहीं। दिल्ली के लोगों का दुख उनके लिए पाप का कारण बन गया और इसलिए गिरफ्तारी की यह नौबत आई।

तिवारी ने आगे कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद जांच की आंच आगे बढ़ेगी और केजरीवाल को इसी का डर सता रहा है।

सिसोदिया की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए भाजपा सांसद ने आगे कहा कि अपराध की जड़ें चाहे जितनी भी गहरी हो, अपराध करने में चाहे जितनी भी आप सतर्कता रखें, लेकिन जब भगवान पाप देख रहा होता है, तब किसी न किसी कारण से, किसी न किसी तरह से उसके साक्ष्य मिल जाते हैं और वही आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के साथ हुआ है और वही अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय