Sunday, February 23, 2025

आप विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला संभव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में दोपहर करीब एक बजे होगी। बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर फैसला लिया जा सकता है। वहीं, शनिवार को ‘आप’ ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अधिकारियों के विभागों के बारे में पता नहीं है तो सरकार कैसे चलाएंगी!

 

 

मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी

 

आप ने एक्स पर मुख्यमंत्री की पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आप ने कहा कि सीएम गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को पीडब्ल्यूडी अधिकारी बताया और अब उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी है। पूर्व सीएम आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कहा, “बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन महिलाओं के लिए 2,500 रुपये प्रति माह की योजना पारित नहीं हुई।

टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार

 

दिल्ली की माताओं और बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया था और अब वे ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।” आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है, “आप विधायक दल आपसे मिलना चाहता है और इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है।” बता दें, नई 70 सदस्यीय विधानसभा की पहली बैठक अध्यक्ष के चुनाव और नव नियुक्त विधायकों को शपथ दिलाने के लिए 24 फरवरी से शुरू होगी। तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे जाने की उम्मीद है। गांधी नगर विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

 

वहीं, तीन बार के विधायक और तीन बार पार्षद रहे विजेंद्र गुप्ता को भाजपा ने अगला विधानसभा अध्यक्ष नामित किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24, 25 और 27 फरवरी को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय