Wednesday, April 24, 2024

मुजफ्फरनगर में योगी सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आप ने किया प्रदर्शन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिशा-निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान व पश्चिम प्रांत के उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी अकील राणा के नेतृत्व के प्रदेश की जनता व किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की वादा खिलाफी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश व्यापी आंदोलन में हिस्सा लिया और विरोध प्रदर्शन किया व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ जिला मुख्यालय पहुँच जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रभारी अकील राणा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी जो भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने कहा कि वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है। बिजली, समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी राज्यपाल से अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को चुनावी घोषणापत्र अनुसार सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े।

जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अजय चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगीl  इसी सन्दर्भ में 25 जनवरी 2023 को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में चेतावनी धरना प्रदर्शन भी किया गया था अगर सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आज के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी l

ज़िले के सभी पदाधिकारी व् कार्यकर्ताओ ने एकमत से कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा जनता और विशेषकर किसान भाइयों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है और इस मुद्दे पर भी  उनका हक दिलाने का हर संभव प्रयास करती रहेगी ।

आज के प्रदर्शन  में  सुलेमान ठेकेदार,  सतीश निकुंज, शशि निकुंज, प्रेमपाल सिंह, अभिषेक त्यागी, अमरीश पुंडीर, वारिस राणा, खिलाफत राणा, तंज़ीम राणा, सलमान राणा, रोहित पाल, कुलदीप तोमर, वैभव त्यागी, कैंसर अली,  रशीद,  आमिर, डॉ मनीष आसमोहम्मद, सरताज,  अब्दुल  शमीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय