Sunday, April 13, 2025

दिल्ली में बिजली कटौती पर ‘आप’ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा कि “कल रात दिल्लीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह पर लंबे बिजली कट लगे। मुझे पूरी रात दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कॉल और मैसेज आते रहे। लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार सो रही है।”

 

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

बिजली संकट के चलते राजधानी के कई इलाकों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। कई जगहों पर घंटों बिजली नहीं थी जिससे लोगों की नींद भी हराम हो गई। आतिशी के अनुसार, यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि मौजूदा सरकार बिजली आपूर्ति व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल रही है। इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी।

 

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी, और इतनी कम डिमांड पर भी राजधानी के कई इलाकों में कई घंटे बिजली नहीं आई। जबकि पिछले साल हमारी सरकार के दौरान पीक डिमांड 8500 मेगावॉट तक पहुंच गई थी, तब भी बिजली कटौती नहीं हुई थी।” केजरीवाल ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में तापमान और बिजली की मांग और बढ़ेगी, ऐसे में अगर अभी से हालात नहीं सुधारे गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा, “पिछले दस सालों में हमने दिल्ली की बिजली व्यवस्था को बड़ी मेहनत से सुधारा था।

यह भी पढ़ें :  AI के जरिए इस्लाम की सच्चाई जानने की कोशिश: यति नरसिंहानंद गिरी 6 मई को करेंगे शास्त्रार्थ, शीर्ष मुस्लिम धर्मगुरुओं को भेजा न्योता

 

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

 

लेकिन जैसा कि कहा जाता है, किसी भी चीज को बनाने में सालों लगते हैं, और उसे बर्बाद करने में सिर्फ कुछ दिन।” आप नेताओं का आरोप है कि भाजपा शासित एलजी प्रशासन राजधानी की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहा, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पार्टी ने जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय