नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता कैलेंडर में 500 रुपये डालकर लोगों में बंटवा रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने कहा, “ली मेरिडियन होटल के पीछे फिरोज गांधी कैंप में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कथित तौर पर 500 रुपये के नोट कैलेंडर में डालकर बांट रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों ने इसमें शामिल लोगों को पकड़ लिया। हमने चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच चल रही है। मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि वह इस मामले पर जवाब दें।” प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।
पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली विधानसभा में सैकड़ों की संख्या में पंजाब सरकार के स्टीकर लगी गाड़ियां घूम रही हैं। हर व्यक्ति को आप पार्टी के कैलेंडर में 500 रुपये का नोट रखकर बंटवाया जा रहा है ताकि वोट खरीदी जा सके। अरविंद केजरीवाल झुग्गी बस्ती के गरीब लोगों को पैसों का लालच देकर पंजाब के लोगों से वोट खरीदवा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया था कि वह महिलाओं में 1,100 रुपये बांट कर वोट खरीद रहे हैं। आप का आरोप था कि उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है।
लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की हॉट सीट है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने भाजपा से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित हैं। आगामी 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।