Sunday, November 10, 2024

लखनऊ में कल से आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम, डीएम ने 81 होमगार्ड्स की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नोएडा। लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 21 अगस्त से 1 सितंबर तक आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित जिला मुख्यालय से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनपद गौतमबुद्व नगर के 81 होमगार्ड्स की टीम आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया।

 

 

गौतमबुद्ध नगर के जिला कमांडेंट होमगार्ड्स अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 21 अगस्त  से 1 सितंबर 2024 तक राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ में आपदा मित्र प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित अहर्ताएं पूर्ण करने वाले इस जनपद के 80 पुरुष एवं 20 महिला होमगार्ड को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र सहित मुख्यालय उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

जिसके सापेक्ष जनपद के 77 पुरुष एवं 4 महिला होमगार्ड्स को मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के माध्यम से लखनऊ भेजा गया। उन्होंने बताया कि डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से 77 पुरुष एवं 4 महिला होमगार्ड्स की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ में आयोजित हो रहे आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रवाना किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय