गाजियाबाद। सिहानी गेट और विजयनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा डीपीएस रोड पर हुआ। स्कूटी सवार कारोबारी जगजीत सिंह निवासी गोपाल नगर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
वहीं, विजयनगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से नोएडा के लिए बाइक टैक्सी से निकले भावेश यादव निवासी बड़ापुरा ज्ञानपुर जनपद भदोही को डंपर ने टक्कर मार दी। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब सवा नौ बजे डीपीएस कट के पास ई स्कूटी सवार हापुड़ मोड़ स्थित गोपाल नगर निवासी जगजीत सिंह (38) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद उन्हें घटनास्थल के नजदीक नवीन अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान जगजीत सिंह की मौत हो गई। जगजीत सिंह मेरठ रोड पर पाल कंपनी के नाम से वर्कशाप चलाते थे। पुलिस दुर्घटना स्थल की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।
दूसरा हादसा विजयनगर थाना क्षेत्र में हुआ। पीयूष कुमार ने बताया कि मूल रूप से भदोही के ज्ञानपुर स्थित बड़ोपुरा निवासी भावेश यादव (22) सुबह प्रयागराज एक्सप्रेस से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बाइक टैक्सी के जरिये अपने परिचित के यहां नोएडा सेक्टर-62 जा रहे थे।
विजयनगर अंडरपास पार कर जैसे ही बाइक एनएच-नौ की सर्विस रोड पर दिल्ली की तरफ मुड़ी तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भावेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक नंदकिशोर घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। भावेश की एआरबी बेयरिंग में नौकरी लगी थी। भावेश को नई नौकरी ज्वाइन करनी थी। कंपनी के नरेला स्थित ऑफिस जाने से पहले वह अपने परिचित के यहां नोएडा सेक्टर-62 जा रहे थे। वहां से तैयार होकर उन्हें ऑफिस के लिए निकलना था, लेकिन नोएडा पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया।