Sunday, May 19, 2024

शामली में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन व पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच ने शुरु किया अनशन, जानें क्या है पूरा मामला

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन व पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के पदाधिकारियों ने सोमवार को शामली रेलवे स्टेशन पर चार दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। अनशन के पहले दिन उन्होने जमकर नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की मांग की।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सोमवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन व पुरानी पेंशन योजना बाहली संयुक्त मंच के पदाधिकारियों ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन क आहवान पर चार दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि नई पेंशन स्कीम के विरोध एवं पुरने पेंशन स्कीम के समर्थन में भारत सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न करने के कारण कार्मिक अनशन प्रारम्भ किया गया है। जो प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक रेलवे स्टेशन पर किया गया।

 

पहले दिन अनशन में राज्य सरकार शिक्षक संघ एवं केंद्र सरकार के कर्मचारी संघठन व यूनियन के प्रतिनिधि ने भाग लेकर सरकार को चेतावनी देने का काम किया कि पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सभी संघटन एकजुट है। उन्होने मांग की कि पुरानी पेंशन लागू की जाये। डीए की तीनों रूकी हुई किश्तों का भुगतान शीघ्र किया जाये। आठवे पे कमीशन कमैटी का गठन शीघ्र किया जाये, जिससे 2026 तक समय से पे कमीशन लागू हो सके।

 

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रूपेश मलिक, सुरेन्द्र सिंह, योगेश राठी, राकेश, सुधीर मलिक, मौ. इसरार खान, मौ. खलील अहमद, अनिल वर्मा, बिजेंद्र सिंह, प्रवेन्द्र मालिक, मौ. अब्बास, रुपेश मालिक, सुरेन्द्र सिंह, शिवलाल, सचिन दांगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय