नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक युवती ने एक छात्र को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फंसाया। उसके साथ वह काफी दिनों तक दोस्ती बनाए रखी। इसी बीच उसने छात्र पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब छात्र ने शादी से इनकार किया तो उसने अपने साथियों के संग मिलकर उसे फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाया तथा उसके गले और हाथ की नस काटकर हत्या का प्रयास किया। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना रबूपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हंसराज निवासी ग्राम रोनीजा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा धीरज जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष है वह बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। पीड़ित के अनुसार 24 दिसंबर को सुबह के समय प्रिया नाम की लड़की ने उसे फोन करके बुलाया। प्रिया और उसके बेटे की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से करीब 6 माह पहले हुई थी।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
पीड़ित के अनुसार प्रिया उसके बेटे के साथ ग्रेटर नोएडा गई। उसका बेटा उसे कार में लेकर वापस घर आ रहा था, इसी बीच प्रिया ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, तथा अपने दो अन्य दोस्तों को मौके पर बुलाकर उसकी गर्दन और हाथ की नस काटकर हत्या का प्रयास किया। पीड़ित का कहना है कि उनका बेटा कार में मूर्छित होकर पड़ा थौ इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पहचान तथा परिजनों को सूचना दी। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्रिया और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
वहीं छात्र के जीजा जो कि पेशे से अधिवक्ता है उनका कहना है कि प्रिया उनके साला धीरज के पास रखे 12 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई है। उनके अनुसार पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की। काफी दबाव बनाने के बाद घटना के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनके अनुसार आरोपी प्रिया लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनके ऊपर बलात्कार का आरोप लगाती है तथा उनसे मोटी रकम वसूलती आरोप है कि प्रिया ने कई लोगों के साथ इस तरह की घटना की है, तथा उनसे मोटी रकम वसूली है।
प्रिया पीड़ित छात्र पर भी शादी का दबाव बनाकर पैसा ऐंठना चाह रही थी। जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके ऊपर जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने काफी लापरवाही बरती है। पुलिस घटना दर्ज करने की बजाए समझौते का दबाव बनाती रही। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की जाएगी।