मेरठ। अमावस्या पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अमावस्या पर शनिवार को महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी के गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा। इससे मुख्य मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। पुलिस की कोई व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पितृ अमावस्या के अवसर पर चांदपुर-बिजनौर को जोड़ने वाले राज्य मार्ग पर स्थित भीमकुंड, मखदुमपुर, फतेहपुर प्रेम आदि घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान करने का सिलसिला सुबह पांच बजते ही शुरू हो गया। धीरे-धीरे भीमकुंड गंगा घाट पर मेरठ और बिजनौर के लाखों श्रद्धालुओ का सैलाब उमड पड़ा। पितृ अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने पिंड दान कर गंगा मैया के जयकारे लगाए और विधि-विधान से पूजा पाठ कराया। श्रदालुओं के उमड़े जनसैलाब के बीच हाईवे पर भीषण जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर इतना भारी जाम था कि लोगों को पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिल सकी।