नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान एनसीआर के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। यह बदमाश एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने शातिर के कब्जे से मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। बदमाश के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज बताये जा रहें हैं।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस आज थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में मेट्रो डिपो गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति जा रहा था। शक होने पर थाना पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। बदमाश रुकने की बजाए वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। उसने अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
डीसीपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सुनील पुत्र धनवीर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने देवला गांव में स्थित एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को 21 अक्टूबर की रात को तोड़ने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध थाना ईकोटेक थर्ड में भी एक लूट का मुकदमा दर्ज है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।