बुढ़ाना। कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर नगदी लेने का आरोप लगाते हुए कई ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कस्बा में देहात क्षेत्र के करीब एक दर्जन लोग कोतवाली परिसर पहुंचे। उन्होंने थाने पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनके पुत्रों की कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर नकदी ली गई।
उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि गांव लुहसाना के इंटर कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर एक वर्ष पूर्व उनसे पैसे मांगे गए। लुहसाना का वह व्यक्ति कॉलेज प्रबंधन का कार्य देखता था। क्षेत्र के 13 लोगों ने अपनी सूची बनाकर करीब सात लाख से ज्यादा की नकदी लिए जाने के आरोप लगाए। अब नकदी वापस मांगे जाने पर नहीं दे रहा।
इंस्पेक्टर आंनद देव मिश्र ने ग्रामीणों को शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिकायत करने वालों में लक्ष्मण वाल्मीकि, अर्जुन, जयभगवान, शाहिद, भरत सिंह, ऋषिपाल, ब्रह्मसिंह, सुभाष, देवीदास आदि मौजूद रहे।