Sunday, June 2, 2024

मेरठ में महिला पर दूसरे समाज के लोगों ने किया हमला, परिवार ने दी पलायन की चेतावनी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव फखरपुर कब्बटा गांव में हथियारों से लैस दूसरे समाज के लोगों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग करते हुए गांव से पलायन की चेतावनी दी है। उधर इस मामले में हथियारों से लैस समाज के लोगों की वीडियो पुलिस को सौंपी है।

फखरपुर कबट्टा निवासी बीरबल शर्मा के अनुसार मामूली बात को लेकर गांव के दूसरे समाज के गुलशेर, आजाद व हारून ने हथियारों से लैस होकर पीड़ित की पत्नी मिथिलेश शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर पर पथराव किया। पीड़ित परिवार घायल महिला को लेकर थाना पहुंचा जहां पुलिस ने घायल महिला को खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने सभी को नामजद करते हुए जानलेवा हमले सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पर तहरीर दी है। वहीं पीड़ित परिवार ने गांव में परिवार में ही इन लोगों द्वारा पहले भी की गई हत्या का हवाला देते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने पर गांव से पलायन की चेतावनी दी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,845SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय