शामली। शहर के मौहल्ला शांतिनगर निवासी 27 वर्षीय युवक को माँ शाकुंभरी पद यात्रा के दौरान ननौता थाना क्षेत्र में ब्रेजा गाडी ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त चोटिल हो गया। पोस्टमार्टम न किए जाने से गुस्साए परिजनों द्वारा सहारनपुर-शामली मार्ग पर जाम लगा दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाडी चालक को हिरासत में ले लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शांतिनगर निवासी 27 वर्षीय सूरज पुत्र राकेश गत 23 सितंबर को मौहल्ला दयानंदनगर से शाकुंभरी देवी पदयात्रा में गया था। दो दिन बाद जब पद यात्रा ननौता थाना क्षेत्र में पहुंची, तो जंधेडी फाटक के पास दरबार लेकर चल रहे सूरज को पीछे से आई एक तेज गति की ब्रेजा गाडी ने अपनी चपेट में ले लिया और सूरज को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई, जिससे पहियों के नीचे कुचले जाने से सूरज की मौके पर मौत हो गई। उसका साथी राघव चोटिल हो गया।
पद यात्रा में शामिल अन्य लोगों द्वारा पुलिस के साथ-साथ परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने ब्रेजा गाडी का पीछा कर चालक को हिरासत में ले लिया, जबकि गाडी में सवार अन्य लोग फरार हो गए। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और सोमवार सवेरे तक भी पोस्टमार्टम न किए जाने से नाराज होकर परिजनों ने शामली-सहारनपुर हाईवे पर जाम लगा दिया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर युवक का तत्काल पोस्टमार्टम कराया गया।
दोपहर बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया, जहां शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।