Thursday, April 3, 2025

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में पिस्टल से फायरिंग करने के आरोपी को लगी गोली

मेरठ। मेरठ में पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपियों से जानी पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश का एक साथी अंधेरे का ला उठा कर भागने में सफल हो गया,जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला

 

 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने आज तड़के हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जानी पुलिस द्वारा पिस्टल से वायरल वीडियो के वांछित अभियुक्त को एक पिस्टल,तीन जिन्दा व खोखा कारतूस तथा एक सफेद रंग की आई 20 कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आज तड़के मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना जानी प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाने की एक पुलिस टीम के साथ थाना जानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/25 धारा 125 बीएनएस के नामजद तथा अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टिमकिया तिगड्डा पर चैकिंग कर रहे थे।

 

मीरापुर में एचपी गैस एजेंसी गोदाम से 3.83 लाख रुपये की चोरी

 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार इस दौरान सतवई की तरफ से आने वाली एक सफेद रंग की कार बिना नं0 प्लेट i20 को टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार व्यक्ति द्वारा रोकने की बजाय और तेजी से भगाते हुये बहरामपुर मोरना की तरफ भागना चाहा जिससे कार अनियंत्रित होकर टिमकिया तिगड्डे पर बनी पुलिया से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी।

 

 

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर बालक की मौत

जिसके बाद कार सवार दो व्यक्तियों द्वारा नीचे उतर कर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर एक व्यक्ति बहरामपुर मोरना की ओर नहर वाले रास्ते से तथा दूसरा व्यक्ति बहरामपुर खास व कल्याण पुर मार्ग की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा बदमाशों की गोली से बचते हुए बचाव में आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। गोली लगने से मोरना की तरफ जाने वाले रोड पर लगभग 60 मीटर दूरी पर एक व्यक्ति दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय