मुजफ्फरनगर। एक युवक पर जबरन खाली प्लाट पर कब्जा करने से परेशान होकर पीडित ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया हैं। पीडित ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर सत्ता का रोब दिखाकर व झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने के लिए डराया जा रहा हैं। आरोप हैं कि दबंग युवक पर कई संगीन धाराओं में मुकदमें भी दर्ज हैं और पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीसीटर भी हैं।
मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत
पीडित युवक ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों को जेल भेजने की अपील की। पीडित युवक ने इंसाफ न मिलने पर मजबूरन गांव से पलायन करने की भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी हैैं। मंगलवार को चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कला निवासी पीडित शाहिद त्यागी ने मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए दबंग द्वारा किये गये एवं किये जा रहे सितम की गाथा रूआंसी हालत में बताते हुए प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ व जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई हैं। पीडित शाहिद त्यागी ने गांव के ही रहने वाले दबंग शाहनजर पर दबंगई दिखाते हुए करीब चार सो गज के प्लाट पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया हैं।
मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज
आरोप है कि दबंग युवक शाहनजर एक हिस्ट्रीसीटर भी हैं, जिस पर कई संगीन धाराओं मे मुकदमें दर्ज हैं। आरोप हैं कि समूचे गांव का एक अकेले दबंग युवक शाहनजर द्वारा जीना मुहार किया हुआ है। आरोप हैं कि अपने आप को खाकी के जबडे से बचाने के लिए कभी सत्ताधारी पार्टी का दामन थाम लेता हैं तो कभी किसान संगठनों की टोपी पहनकर अपने आरोपों को छिपाने का कार्य किया जाता हैं। आरोप हैं कि गांव में किसी न किसी को अपनी दबंगई का शिकार बनाता रहता है। पीडित युवक ने जिला प्रशासन से इंसाफ की आस लगाई हैं। पीडित युवक शाहिद त्यागी द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इंसाफ न मिलने पर गांव से पलायन करने की चुनौती दी हैं।