नोएडा। थाना फेस-वन क्षेत्र से लापता हुए 7 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उसको अगवा करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पूर्व में हुई अपनी पिटाई व अपमान का बदला लेने के लिए 7 वर्षीय बच्चे को अगवा कर गला दबाने के बाद हिंडन एयरफोर्स गाजियाबद के पास झाड़ियों में मरा हुआ समझकर फेंक दिया था।
मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम
नोएडा के सेक्टर-6 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को अंगद नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका लगभग 7 वर्षीय बेटा घर से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने पर पुलिस को पता चला कि बच्चे को धीरज नामक युवक अपने साथ लेकर गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धीरज को हिरासत में लिया तथा उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी किशोर के पिता से करीब 2 महीने पहले शराब पीने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान अंगद उसकी पिटाई करते हुए बेइज्जत कर अपने घर से भगा दिया था। तब से वह अंगद से बदला लेने के फिराक था।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को अगवा करने के बाद उसका गला दबाकर गाजियाबाद क्षेत्र में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को साथ लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, आसपास के क्षेत्र में पता करने पर जानकारी मिली कि एक 6 से 7 वर्षीय किशोर पुलिस को बेहोशी की हालत में मिला था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने उपचार के बाद बच्चे का ठीक होने के बाद उसे एक आश्रय में रखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर को सकुशल बरामद करने के बाद आज आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है