Thursday, January 16, 2025

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी गोली लगने से घायल लगी

मेरठ। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

मुरादाबाद के जेल अधीक्षक निलंबित, सपा नेताओं की जेल में संभल हिंसा के बंदियों से करा दी थी मुलाकात

 

थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा। आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने अपने बचाव में फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वो घायल हो गया।

 

शामली में गौशाला मिली बदहाल, सीडीओ को न मिला हरा चारा, न मिला पानी, कई अफसरों पर गिरेगी गाज

 

 

किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर में महबूब पुत्र बाबू निवासी मौ0 दर्जी वाली शाहजहांपुर मेरठ ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर खींचे थे। आरोपी ने छात्रा को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। थाना किठौर पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसको मेडिकल के लिए ले जाते समय सीएचसी अस्पताल किठौर मेरठ के पास अस्पताल की और मुडे तो आरोपी महबूब पुत्र बाबू निवासी दर्जी वाली शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ ने फैन्टम चला रहे हैका 983 राजसिंह की सरकारी पिस्टल छीनकर नहर की पटरी से होते हुए झाडियों में भाग गया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

 

 

सूचना पर थाना प्रभारी किठौर द्वारा मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी महबूब पुत्र बाबू निवासी मौ0 दर्जी वाली शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ को टॉर्च की सहायता से तलाशने/कॉम्बिंग करने लगे। कॉम्बिंग के दौरान टॉर्च की रोशनी में एक व्यक्ति दिखायी दिया। जिसे है0का0 983 राज सिंह द्वारा पहचाना गया। पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को रूकने को कहा गया तो उस व्यक्ति ने हाथ में लिए पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त महबूब पुत्र बाबू निवासी मौ0 दर्जी वाली शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में अभियुक्त महबूब उपरोक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से छीनी गयी पिस्टल मय मैगजीन व खोखा कारतूस बरामद किया गया। घायल को उपचार हेतु हास्पिटल में भेजा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!