Monday, April 21, 2025

गाजियाबाद में एसीपी की आई टेन ने दूसरी कार में मारी टक्कर, पांच घायल

गाजियाबाद। थाना कविनगर में शास्त्रीनगर चौराहे पर एसीपी अजीत रजक की कार दूसरी कार से टकरा गई। हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। एसीपी की कार में उनके चालक व हमराह थे। हादसे में उनके चालक व सामने से भिड़ी कार सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पलक बठला ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है।

 

नेहरूनगर निवासी पलक बठला कार चला रही थीं। उनका कहना है कि वह अपने माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों के साथ कार से शास्त्रीनगर आईं थी। शास्त्रीनगर से कविनगर की ओर जाते समय चौराहे पर बाएं ओर से तेज रफ्तार में आई कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार अजय, शिखा, अनिता, मीतांशा, रिभव की काफी चोट आई है। हादसे में उनके भी मामूली चोट आई है। साथ ही एसीपी के चालक को भी चोट आई है।

 

आरोप है कि आरोपी चालक ने मोड़ पर न हॉर्न दिया और न ही रफ्तार धीमी की। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों को दी सुधरने की चेतावनी, दिलाई अपराध छोड़ने की शपथ
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय