गाजियाबाद। थाना कविनगर में शास्त्रीनगर चौराहे पर एसीपी अजीत रजक की कार दूसरी कार से टकरा गई। हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। एसीपी की कार में उनके चालक व हमराह थे। हादसे में उनके चालक व सामने से भिड़ी कार सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पलक बठला ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है।
नेहरूनगर निवासी पलक बठला कार चला रही थीं। उनका कहना है कि वह अपने माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों के साथ कार से शास्त्रीनगर आईं थी। शास्त्रीनगर से कविनगर की ओर जाते समय चौराहे पर बाएं ओर से तेज रफ्तार में आई कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार अजय, शिखा, अनिता, मीतांशा, रिभव की काफी चोट आई है। हादसे में उनके भी मामूली चोट आई है। साथ ही एसीपी के चालक को भी चोट आई है।
आरोप है कि आरोपी चालक ने मोड़ पर न हॉर्न दिया और न ही रफ्तार धीमी की। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।