गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में पार्क में खेल रहे आठ साल के बच्चे पर कई कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह कुत्तों के झुंड से बचाया। कुत्तों ने बच्चे के शरीर पर कई जगह काटकर घाव कर दिया है। संजयनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया। परिजनों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत की जाएगी। बच्चा तीन दिन पहले ही रिश्तेदार के साथ लखनऊ से राजनगर एक्सटेंशन में आया है।
केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी के एल टावर में रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि स्कूलों में छुट्टियां पड़ने से लखनऊ से उनके एक रिश्तेदार बच्चों के साथ तीन दिन से घर पर आए हैं। रोज की तरह रिश्तेदार का आठ वर्षीय बेटा संस्कार सोसायटी के पार्क में सुबह करीब साढ़े आठ बजे खेलने गया था।
इसी दौरान पार्क के आसपास घूम रहे 10 से 12 आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बच्चा जमीन पर गिर गया और चिल्लाने लगा। जब तक बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसायटी के लोग पहुंचते तब तक कुत्तों ने बच्चे को कई जगह काट लिया था, लोगों के पहुंचने पर बच्चे को कुत्तों के झुंड से किसी तरह बचाकर उसे जल्द ही गोद में उठा लिया और कुत्तों को भगाया गया। परिजनों के अनुसार बच्चे के दोनों जांघ, हाथ, पेट व कमर पर गहरे घाव हैं। अस्पताल में करीब दो घंटे भर्ती कर जरूरी उपचार के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया है।