Saturday, April 5, 2025

मुजफ्फरनगर में गौकशी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई, 90 के खिलाफ कार्रवाई, 500 को किया चिन्हित

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर मुख्यालय से मिले निर्देशो को देखते हुए गौकशी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते शनिवार को सिटी जॉन में पुलिस ने ऐसे 90 अभियुक्तों पर 151 की कार्रवाई करते हुए उन्हें चेतावनी दी है कि गौकशी के अपराध में संलिप्त रहने वाले आरोपियों पर भविष्य में कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूरे जनपद से ऐसे 500 अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है जिनके विरुद्ध ये निरोधात्मक कार्रवाई की जानी है।

दरअसल आपको बता दें कि 4 जुलाई से सरवन महा का महिला शुरू हो रहा है जिसके चलते कावड़ यात्रा को देखते हुए लखनऊ मुख्यालय से निर्देश दिए गए हैं कि गौकशी करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। जिसके चलते मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने शनिवार को सिटी जॉन में 90 ऐसे अभियुक्तों के विरोध 151 की कार्रवाई करते हुए उन्हें चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर गौकशी जैसे संगीन अपराध में उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि गोकशी करने वाले ऐसे अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान पूरे सावन माह में जारी रहेगा इस अभियान के चलते पुलिस ने जनपद से ऐसे 500 अभियुक्तों को चिन्हित किया है जिनके खिलाफ यह निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि श्रावण का महीना शुरू हो रहा है व जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड़ मेला लगता है, इसके संबंध में जो मुख्यालय से निर्देश आए हैं उसमें जो गोकशी करने वाले अभियुक्त हैं उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश हैं व इनके सत्यापन हेतु इन्हें थानों पर बुलाया गया है एवं इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई है, आज जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सिटी जोन में 90 ऐसे अभियुक्तों को थाने पर बुलाया गया है और उनके खिलाफ धारा 151 में चालान किया जा रहा है और उनको यह समझाया गया है कि अपराध से दूर रहें व गोकशी एक संगीन अपराध है और इस अपराध में संलिप्त रहने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग ऐसे 500 अभियुक्तों को चिन्हित जिनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जानी है एवं इन सभी को थाने पर बुलाया जाएगा और सत्यापन किया जायेगा साथ ही इस चीज की तस्दीक भी की जाएगी कि कहीं कोई गोकशी के अपराध में संदीप तो नहीं है अगर कोई ऐसा अपराध करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जब तक कावड़ का महीना चलता रहेगा यह अभियान भी चलता रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय