मुजफ्फरनगर। जिले की छपार पुलिस ने खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर अपने कब्जे में ले लिए। एसडीएम सदर परमानंद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात को सूचना मिली थी कि नदी किनारे बसे गांव भैंसा रेडी में अवैध रेत का खनन चल रहा है।
सूचना पर छपार थाना पुलिस पहुंची तो खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अवैध रेत से भरे 5 ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मुजफ्फरनगर की पुरकाजी थाना पुलिस ने भी खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से भर दो ट्रैक्टर ट्रालियों को भी कब्जे में ले लिया है।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि इस संबंध में विधिक कार्यवाही की जाएगी और आलाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।