मुजफ्फरनगर। पचैंडा रोड़ स्थित गंदा नाला गंदगी से लबालब भरा हुआ है, जिस कारण नाले का पानी ओवर फ्लो होकर नाले के आसपास के घरों में घुस रहा है। गंदे नाले के पानी के घर में घुसने से पचैंडा रोड व गांधी कालोनी वासियों में काफी रोष व्याप्त है।
कॉलोनी निवासियों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, मगर कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाई है। गंदे नाले का पानी घरों में घुसने से पचैंडा रोड व गाँधी कॉलोनी वासियों में नई-नई बीमारियां फैलने का डर लगा हुआ है।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा शहर के तमाम नाले एवं नालियों की तली झाड़ साफ-सफाई करने एवं शहर को स्वच्छ बनाने का दावा किया जा रहा है। मगर शहर के पचैंडा रोड व गांधी कॉलोनी निवासी गंदे नाले के पानी घरों में घुसने से काफी परेशान हो रहे हैं, जो नगर पालिका द्वारा किए गए साफ-सफाई के दावों की पोल खोल रहा है।
पचैंडा रोड स्थित नाला गंदगी से अटा पड़ा हुआ है। ऐसा नहीं है कि यहां से कोई भी मंत्री या प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी नहीं गुजरती है। मगर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या मंत्री क्षेत्र में कार्य कराने को तैयार नहीं है।
कॉलोनी वासियों का कहना है कि चुनावी दौर में सफेदपोश धारी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का लॉलीपॉप कॉलोनी वासी एवं मोहल्ले वासियों को देते हैं, जिसके बलबूते पर वह सत्ता हासिल कर पाते हैं। मगर आज गांधी कॉलोनी वासी एवं पचेंडा रोड निवासी लोग गंदे नाले के गंदे पानी के घरों में घुसने से काफी परेशान हो रहे हैं।
इस समस्या से प्रशासनिक अधिकारियों नगरपालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अलावा सत्ताधारी नेताओं को भी अवगत कराया जा चुका है। समस्या के संज्ञान में होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है, जिससे सत्ताधारी नेताओं व प्रशासनिक अधिकारी एवं नगरपालिका के अधिकारियों की मुस्तैदी तथा जनता के प्रति दिखाई जाने वाली भावनाओं की हकीकत बयां कर रही हैं।