Friday, April 26, 2024

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने बुढ़ाना पुलिस पर लगाया आरोप,कहा-2 साल में पुलिस ने मेरी FIR पर कुछ नहीं किया

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

 

मुजफ्फरनगर। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने बुढ़ाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। जो इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल उनके खिलाफ मुंबई में नवाजुद्दीन की मां ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की है। आलिया ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और 2 साल में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना करने के गंभीर आरोप लगाए है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार से आलिया का विवाद 2020 में सुर्खियों में आया था। इसमें आलिया ने अपने पति, 2 देवर और सास समेत 5 लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। मामले में वो 8 फरवरी को मुजफ्फरनगर कोर्ट आएंगी।

इस मामले में आलिया ने बुढ़ाना पुलिस पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “2020 में जो केस मैंने दर्ज करवाया था, उसमें अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन अभी कुछ दिन पहले मैं अपने पति के मुंबई वाले घर गईं तो मेरी सास मेहरून्निसा ने मुझपर मारपीट का केस दर्ज करवा दिया। जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने मुझे समन भेजा है। यूपी पुलिस ने मेरे मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। अब तो मुझे डर लग रहा है कि मैं अपनी बेटी को न्याय दिला पाऊंगी भी कि नहीं? पुलिस आखिर मेरे साथ न्याय करेगी या नहीं?” हालांकि पुलिस ने आलिया के सभी आरोपों को खारिज किया है।

2012 में शुरू हो गया था आलिया और उसके ससुराल वालों का विवाद

​​आलिया ने बताया, “2009 में मेरी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी हुई थी। 4 साल के अफेयर के बाद हमने शादी का फैसला लिया था। शादी के 3 साल बहुत अच्छे बीते। हम लोग मुंबई में रहा करते थे। इसी बीच हमें एक बेटा और बेटी हुई।”

​आलिया ने कहा, “एक निजी काम से मैं अपनी पैतृक ससुराल साल 2012 में आई हुई थी। मैं वहां लगभग 10 दिन के लिए गई हुई थी। तभी मैंने एक दिन अपने देवर को अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करते हुए देखा। मैंने इस बात का विरोध किया। घर में ये बात सभी को बताई, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं मानी। घर का माहौल कई दिन तक खराब रहा। सब मुझे ही समझाने की कोशिश करते रहे। यहां तक कि मेरे पति भी मेरे साथ नहीं खड़े हुए। सभी ने मामले को शांत करने के लिए कहा, परिवार की बदनामी का हवाला देते रहे।”

ससुराल का व्यवहार लगातार खराब होता रहा

अभिनेता की पत्नी ने कहा, “मुझसे यह भी कहा गया कि आगे से ऐसी चीजें नहीं होगीं। अभी इस बात को खत्म कर दो। उस समय मैं सभी की बातों में आ गई। लेकिन, ससुराल वालों का मेरे साथ व्यवहार लगातार खराब होता जा रहा था।

मैंने इस बात के लिए अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी बात की। लेकिन, उन्होंने भी कुछ खास नहीं बोला। जब भी मैं इस बात का विरोध करती और कार्रवाई के लिए कहती, तो ससुराल वाले मुझसे मारपीट करने लगते। मुझे प्रताड़ित किया गया। जिसके बाद मैंने एक्शन लेने की सोची।”

मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान दर्ज करवाए

​​आलिया ने कहा, “मैंने 27 जुलाई 2020 को मुंबई के वर्सोवा थाने में अपने पति, 2 देवर और सास समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। उसके बाद भी मुझ पर प्रेशर बनाया गया। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मुंबई से ये केस मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाने में ट्रांसफर हो गया।

मैंने तभी मुजफ्फरनगर आकर मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान दर्ज करवाए थे। इसी बीच मेरे पति का पूरा परिवार हाईकोर्ट पहुंच गया। उसने गिरफ्तारी पर रोक की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने सभी की गिरफ्तारी पर स्टे लगा दिया।”

पुलिस ने कोर्ट में लगा दी थी फाइनल रिपोर्ट

वहीं यहां बुढ़ाना पुलिस मेरे केस की जांच कर रही थी। जांच के दौरान ही पुलिस ने केस में कोई सबूत न मिलने की बात कहते हुए कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। लेकिन, मुझे इस बात की जानकारी तब नहीं दी गई। यह भी कहा जा रहा है कि, आपको फाइनल रिपोर्ट लगाए जाने के बाद समन भेजा गया था।

लेकिन, आप कोर्ट नहीं आईं, बल्कि मुझे इस मामले का कोई समन रिसीव नहीं हुआ। यदि मुझे समन मिलता मैं अपनी बेटी और अपने लिए कोर्ट जरूर आती।

मैं पति से मिलने वर्सोवा गई हुई थी

आलिया आगे बताती हैं, “मैं कुछ दिन पहले अपने पति से मिलने उनके घर वर्सोवा गई हुई थी। वो मेरी ससुराल है और मैं वहां कभी भी जा सकती हूं। लेकिन, मेरी सास ने इस बात को लेकर मेरे ऊपर मार-पीट का केस दर्ज करवा दिया। जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने मुझे समन भेजा।

‘मैं इस केस को अब मजबूती से लड़ूंगी’

आलिया का कहना है, “जो केस 2 साल पुराना है उसमें आज तक कुछ नहीं हुआ। कोर्ट भी मुझे समन भेजने की बात कह रहा है, जो मुझे रिसीव ही नहीं हुआ। जबकि मेरे वकील रिजवान मेरे सारे मामलों का पूरा अपडेट रखते हैं। लेकिन अब जब कोर्ट ने मुझे 8 फरवरी की तारीख दी है तो अब मैं मजबूती से इस केस को लड़ूंगी और पीछे नहीं हटूंगी। कोशिश यही रहेगी कि मुझे और मेरी बेटी को इंसाफ मिले।”

बुढ़ाना पुलिस का जवाब- आलिया के आरोप के नहीं मिले साक्ष्य

एक्टर नवाजुद्दीन और पत्नी आलिया के विवाद के मामले में बुढ़ाना पुलिस ने भी अपना पक्ष स्प्ष्ट किया है। सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम का कहना है कि आलिया सिद्दीकी ने बच्ची से छेड़छाड़ और खुद से हुई मारपीट के जो आरोप लगाए थे उनके साक्ष्य नहीं मिले।

विवेचन ने साक्ष्य न मिलने के आधार पर ही मामले की फाइनल रिपोर्ट लगाई है। अगर वादी आलिया को फाइनल रिपोर्ट पर कोई भी ऑब्जेक्शन है तो वह कोर्ट में आकर चुनौती दे सकती है। वे अपने वकील के माध्यम से भी फाइनल रिपोर्ट को चुनौती दे सकती हैं। अगर कोर्ट आदेश करता है तो हम पूरे मामले की दोबारा जांच करवाएंगे।

जबलपुर की रहने वाली हैं आलिया सिद्दीकी

बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी मूल रूप से एमपी के जबलपुर की रहने वाली हैं। अभी वो मुंबई में अंधेरी वेस्ट स्थित एक अपार्टमेंट में रहती हैं। आलिया सिद्दीकी एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वो फिल्म और डॉक्यूमेंटरी कंपनी चलाती हैं। उसी की कमाई से आलिया सिद्दीकी का खर्च चलता है। कुछ साल पहले वो फिल्म होली होली कॉउ फिल्म के निर्माण को लेकर चर्चा में आई थीं।

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय